बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का खिताब अपने नाम किया है। उन्हें यह अवॉर्ड एटली की फिल्म जवान के लिए मिला। इस सम्मान के साथ उन्हें एक गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट और इनामी राशि भी दी गई। लेकिन इस बार खास बात यह रही कि शाहरुख को पूरी राशि नहीं मिलेगी। जहां सामान्य तौर पर इस श्रेणी के विजेताओं को दो लाख रुपये मिलते हैं, वहीं शाहरुख को केवल एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
दरअसल, जब किसी कैटेगरी में अवॉर्ड एक से अधिक कलाकारों को दिया जाता है तो इनामी राशि बराबर बांट दी जाती है। इस बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दो कलाकारों को मिला है। शाहरुख खान के साथ इस श्रेणी में एक और एक्टर को सम्मानित किया गया है। ऐसे में दोनों के बीच इनामी राशि बांटी गई और शाहरुख को एक लाख रुपये ही मिलेंगे।
हालांकि राशि कम होने से उनके फैंस की खुशी में कोई कमी नहीं आई है। सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख की इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि पैसों से ज्यादा मायने इस उपलब्धि और सम्मान का है।





