दुबई में खेले गए एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त अरब अमीरात को 234 रन से करारी शिकस्त दी। मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान आयुष महात्रे जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए यूएई के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स लगाए।
वैभव सूर्यवंशी ने एरोन जॉर्ज के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी निभाई, जिससे भारतीय पारी मजबूत हुई। वैभव ने 95 गेंदों में 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें चौकों और छक्कों की भरमार रही। उनके अलावा एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी उपयोगी अर्धशतक जड़े। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और लगातार विकेट गिरते रहे। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 199 रनों पर रोक दिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में दमदार आगाज किया और अब उसका अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा।





