वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हराया। इस मैच में नेपाल ने टॉस हारकर
पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 122 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। आमिर जंगू ने 45 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे, जबकि एकीम ऑगस्टे ने 29 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए। इस शानदार साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने मुकाबला आसानी से जीत लिया। हालांकि, शुरुआती दो मैचों में मिली हार के कारण वेस्टइंडीज को सीरीज 2-1 से हारनी पड़ी।
गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा। रोमन सिमंड्स ने 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि जेडियाह ब्लेड्स ने 3.5 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान अकिल हुसैन और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला। नेपाल की बल्लेबाजी पहले दो मुकाबलों की तुलना में तीसरे मैच में पूरी तरह कमजोर साबित हुई। ओपनर कुसल भुर्तेल ने 29 गेंद में 39 रन बनाए और कप्तान रोहित पौडेल ने 17 रन जोड़े। इसके अलावा संदीप जोरा, कुसल मल्ला और गुलशन झा ने क्रमशः 14, 12 और 10 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।





