राजस्थान में सर्दी ने अपना असर तेज कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में रात का पारा तेजी से गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 20 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुछ स्थानों पर पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह और रात के समय शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है, जिसके चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। राजधानी जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और चूरू में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। कई जगह घना कोहरा भी छा रहा है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि 12 दिसंबर से हल्की राहत मिलने की संभावना है, लेकिन दिन में ठंड बनी रहेगी। फिलहाल सुबह-शाम तापमान में भारी अंतर देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां अपनाने की सलाह दी गई है। सर्द हवा और कोहरे के कारण ग्रामीण इलाकों में दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।





