राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे खुले में रखे बर्तनों का पानी तक जम गया। उत्तर भारत से आ रही शीतलहर के असर से प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त ठंड देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आज रेड अलर्ट जारी किया है।
भीषण ठंड को देखते हुए जयपुर समेत 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को राहत देते हुए अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। कुछ जिलों में उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों को सुबह की तेज ठंड से बचाया जा सके।
सीकर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ जैसे जिलों में सर्दी का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। सड़कों पर सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो गई है। प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक राहत की संभावना कम है और ठंड का असर जारी रह सकता है।





