जयपुर। राजस्थान में मानसून की विदाई के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट बदलनी शुरू कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। खासकर अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि अभी तक आधे राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में बारिश का दौर थम गया है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के इलाकों में एक बार फिर से बादल सक्रिय हो रहे हैं।
इस बार मानसून ने औसत से ज्यादा मेहरबानी दिखाई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में अब तक 68 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, किसानों और आम जनता को अभी और बरसात का इंतजार है क्योंकि खरीफ की फसलों के लिए यह बारिश बेहद जरूरी मानी जा रही है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, जयपुर समेत आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।





