जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू वार्ड में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें आठ मरीजों की
दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे और कई गंभीर रूप से बीमार थे। आग लगते ही मरीज और उनके तीमारदार बचाव के लिए भागने लगे, लेकिन कई लोगों की जान नहीं बच सकी। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आग लगने पर डॉक्टर और कंपाउंडर वहां से भाग गए। घटना रविवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर हुई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे जहरीली गैसें आईसीयू में भर गईं। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि गंभीर मरीज बेहोश होने के कारण उन्हें ट्रॉलियों पर लादकर बाहर निकाला गया। केवल छह मरीजों को ही गंभीरता से बाहर ले जाया जा सका। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मामले की जांच के लिए स्वतंत्र समिति गठित करने के आदेश दिए हैं। घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हादसे ने पूरे प्रदेश में चिंता और शोक की लहर फैला दी है, जबकि परिजनों में गहरा आक्रोश देखा गया।





