बिग बॉस के फैमिली वीक में भावनाओं का माहौल उस समय चरम पर पहुंच गया जब फरहाना भट्ट की मां की एंट्री हुई। जैसे ही फरहाना ने अपनी मां को घर में प्रवेश करते देखा, उनके आंसू रुक नहीं पाए। वह दौड़कर मां के पैरों में गिर गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। मां-बेटी के इस मिलन ने पूरे घर को भावुक कर दिया। अन्य कंटेस्टेंट भी इस भावुक पल को देख अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।
फरहाना की मां ने घर में आते ही माहौल को हल्का-फुल्का बनाने के लिए घरवालों को मजेदार तरीके से रोस्ट किया। उनकी हंसी-मजाक भरी बातों ने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया। खास बात यह रही कि उनकी एंट्री पर अमाल मलिक भी हैरान रह गए और उन्होंने मजाक में कहा कि वह ऐसी उम्मीद नहीं कर रहे थे। फरहाना की मां ने बेटी को प्रोत्साहित किया कि वह अपना खेल मजबूती से खेलें और किसी की बातों से प्रभावित न हों।
फैंस ने इस भावुक और मनोरंजक एपिसोड के क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए। यह एपिसोड फैमिली वीक का सबसे खास पल बन गया जिसमें प्यार, भावनाओं और मनोरंजन की बेहतरीन झलक देखने को मिली।





