बांग्लादेश में जारी राजनीतिक और सामाजिक अस्थिरता के बीच एक बार फिर हिंसा की बड़ी घटना सामने आई है। फरीदपुर में मशहूर रॉक सिंगर जेम्स उर्फ “नागर बाउल” के कॉन्सर्ट के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई, जब इस्लामिस्ट उपद्रवी भीड़ ने कार्यक्रम पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जैसे ही कॉन्सर्ट शुरू हुआ, अचानक भीड़ स्टेज की ओर बढ़ी और ईंट-पत्थर चलाने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पथराव के कारण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद छात्रों और दर्शकों में भगदड़ मच गई। इस हिंसा में कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कॉन्सर्ट को तत्काल रद्द करने के निर्देश दिए। गनीमत रही कि सिंगर जेम्स इस हमले में बाल-बाल बच गए।
इस घटना ने बांग्लादेश में कलाकारों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ समय से देश के विभिन्न हिस्सों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।





