Thursday, January 15, 2026
Banner Top

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को बम ब्लास्ट की धमकी मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसमें आरोपी ने न सिर्फ बम विस्फोट की बात कही, बल्कि अपना मोबाइल नंबर भी ई-मेल में दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल मिलते ही राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियां ई-मेल की जांच में जुट गई हैं और आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। तकनीकी टीम ई-मेल की लोकेशन, आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर की सत्यता की जांच कर रही है।

राज्य सरकार ने इस पूरे मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को भेज दी है। गृह मंत्रालय भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। फिलहाल धमकी को अफवाह या मजाक मानकर नजरअंदाज नहीं किया जा रहा और हर एंगल से जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राज्यपाल की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>