रणवीर सिंह की चर्चित एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ रिलीज को लेकर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने बॉक्स ऑफिस क्लैश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। त्रिधा का कहना है कि दोनों फिल्मों की तुलना करना सही नहीं है, क्योंकि उनकी फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी एंटरटेनर है, जबकि ‘धुरंधर’ पूरी तरह एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म है।
त्रिधा चौधरी ने कहा कि दर्शकों की पसंद अलग-अलग होती है और हर जॉनर की अपनी अलग ऑडियंस होती है। उन्होंने भरोसा जताया कि कॉमेडी फिल्में हमेशा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचती हैं, खासकर जब उसमें कपिल शर्मा जैसे लोकप्रिय कलाकार हों। कपिल की मजबूत फैन फॉलोइंग और उनकी कॉमिक टाइमिंग फिल्म के लिए बड़ा प्लस पॉइंट साबित होगी। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि आज के दौर में दर्शक एक ही समय पर अलग-अलग तरह की फिल्मों को अपनाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कंटेंट दमदार हो और फिल्म दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहती है, तो रिलीज की तारीख और क्लैश कोई बड़ी बाधा नहीं बनता। त्रिधा को पूरा भरोसा है कि ‘किस किसको प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह जरूर बनाएगी और दर्शकों का मनोरंजन करेगी।





