फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों देशभर के थिएटर्स में जबरदस्त चर्चा में है और इसका सबसे बड़ा कारण बने हैं अक्षय खन्ना, जिन्होंने रहमान डकैत का दमदार किरदार निभाया है। दर्शक थिएटर से निकलते ही उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। इसी बीच बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान भी अक्षय के प्रदर्शन से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उनके लिए ऑस्कर की मांग तक कर डाली।
फराह खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ वाली तीखी और डर पैदा करने वाली अदाएं दिखाई गई हैं, जिसे देखकर उन्होंने लिखा कि अक्षय वाकई ऑस्कर के हकदार हैं। फराह ने मजाकिया अंदाज में उनकी पुरानी कॉमिक क्लिप भी साथ रखी, जिससे दोनों अलग-अलग अवतारों में अक्षय की versatility साफ दिखाई देती है।
फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और तब से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रहमान डकैत का किरदार अपनी खतरनाक आंखों के एक्सप्रेशन और दमदार संवादों की वजह से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी कई लोग इसे अक्षय खन्ना की करियर-बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं। फिल्म की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और अब दर्शकों में यह बहस भी शुरू हो गई है कि क्या अक्षय को सच में अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलना चाहिए।





