Thursday, January 15, 2026
Banner Top

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबरें पूरी तरह गलत साबित हुई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैली कि 89 वर्षीय अभिनेता का निधन हो गया है, लेकिन परिवार की ओर से इन खबरों को खारिज कर दिया गया है। धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं। उन्होंने उन मीडिया चैनलों पर नाराजगी जताई जिन्होंने बिना पुष्टि के ऐसी अफवाहें फैलाईं। हेमा मालिनी ने लिखा कि यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है। वहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने भी पिता के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि पापा धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर लगातार निगरानी में रख रहे हैं। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं और उनका इलाज चल रहा है। गोविंदा सहित कई सितारे उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। परिवार ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>