झालावाड़ जिले में पेंशन वेरिफिकेशन की गति बेहद धीमी देखी जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को हर साल की
तरह इस बार भी नवंबर तक जीवन प्रमाण-पत्र जमा करवाने आवश्यक हैं, लेकिन अभी तक निर्धारित संख्या का बड़ा हिस्सा वेरिफिकेशन प्रक्रिया से बाहर है। जिले में कुल 8,739 पेंशनधारकों में से सिर्फ 5,490 लोगों ने ही अब तक जीवन प्रमाण-पत्र जमा करवाए हैं, जिससे विभाग की चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि पेंशनधारक समय पर वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं, तो 1 दिसंबर से उनकी पेंशन अस्थायी रूप से बंद हो सकती है।
विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाने, ग्राम स्तर पर सूचना देने और ई-मित्र केंद्रों पर विशेष सहायता उपलब्ध कराने के बावजूद कई लाभार्थी अभी भी वेरिफिकेशन नहीं करवा पाए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों की असुविधा, जागरूकता की कमी और तकनीकी जानकारी की कमी को इसकी प्रमुख वजह माना जा रहा है।
पेंशन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी प्रक्रिया पूरी कर सकें। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि से पहले जीवन प्रमाण-पत्र जमा करा दें, ताकि उनकी पेंशन बिना किसी रुकावट के जारी रह सके। जिले में बाकी 3,200 से अधिक पेंशनधारकों के जल्द वेरिफिकेशन की उम्मीद की जा रही है।





