जयपुर को आज 450 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजधानी और विशेषकर सांगानेर क्षेत्र में इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कुल 320 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 130 करोड़ रुपए से तैयार योजनाओं का लोकार्पण आज होगा।
मुख्य आकर्षण गोपालपुरा बाइपास से त्रिवेणी नगर आरओबी होते हुए गुर्जर की थड़ी तक बनने वाली एलिवेटेड रोड है, जो टोंक रोड और जेएलएन मार्ग को श्याम नगर, वैशाली नगर, चित्रकूट और मानसरोवर जैसे बड़े आवासीय इलाकों से सीधे जोड़ेगी। इससे रिद्धि-सिद्धि और त्रिवेणी पुलिया जैसे जामग्रस्त इलाकों में यातायात दबाव कम होने की उम्मीद है।
इसके अलावा सांगानेर क्षेत्र में सीवरेज लाइन का विस्तार, विभिन्न सड़कों का चौड़ाईकरण, नवीनीकरण और इंटरलॉकिंग टाइल व मीडियन रेलिंग जैसी सुविधाओं का कार्य भी शामिल है। नई और पुरानी परियोजनाओं से शहर के नागरिकों को बेहतर सड़क संपर्क और सुविधाएं मिलने की संभावना है। दीपावली से पहले ये विकास कार्य राजधानीवासियों के लिए उपहार के रूप में सामने आएंगे और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेंगे।





