Thursday, January 15, 2026
Banner Top

मिस्र के शर्म अल-शेख में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता अमेरिका और अन्य मध्यस्थों की मौजूदगी में शुरू हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि गाजा में शांति समझौते का पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो सकता है। उन्होंने हमास को चेतावनी दी है कि यदि वह शांति प्रक्रिया में सहयोग नहीं करता है तो उसे भारी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ट्रंप ने बताया कि इज़रायल, हमास और अरब देशों के बीच हुई पिछली वार्ताएँ सकारात्मक रहीं और दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर सहमति दिखाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि तकनीकी टीमें सोमवार को फिर से बैठक करेंगी ताकि शेष विवरणों पर चर्चा की जा सके और उन्हें अंतिम रूप दिया जा सके। ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना में गाजा के नियंत्रण, बंधकों की रिहाई और अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है। फिलहाल वार्ता जारी है और सभी पक्ष परिणामों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ट्रंप का मानना है कि समय सिमट रहा है और शीघ्र कार्रवाई न होने पर गंभीर हालात पैदा हो सकते हैं। इस अप्रत्यक्ष वार्ता का उद्देश्य गाजा में स्थायी शांति स्थापित करना है।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>