Thursday, January 15, 2026
Banner Top

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। यह फिल्म रिलीज के सिर्फ सात दिनों में ₹446 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर अपनी ही ओजी फिल्म ‘कांतारा’ (2022) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों को अपने रहस्यमयी लोककथा और पौराणिक एक्शन के जादू में बांध लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹316.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹446 करोड़ पहुंच गया है। यह आंकड़ा न सिर्फ ‘कांतारा’ बल्कि जूनियर एनटीआर की 2024 की सुपरहिट फिल्म को भी पीछे छोड़ चुका है।
फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भूत कोला की परंपरा की उत्पत्ति की कहानी पर आधारित है और इसे ऋषभ शेट्टी ने खुद लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में रुक्मिणी, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इस फिल्म को एक ‘आध्यात्मिक सिनेमैटिक अनुभव’ बताया है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और अभिनय की सराहना हर तरफ हो रही है। अब माना जा रहा है कि यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट बन सकती है।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>