Thursday, January 15, 2026
Banner Top

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने केवल 37 गेंदों में 75 रन ठोक दिए। उनकी पारी में छह चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने गुरु और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया। अभिषेक ने सिर्फ 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया, जिससे वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज पचास बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

दुबई में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआती तीन ओवर में भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखने में सफलता भी मिली और अभिषेक को सात रन पर जीवनदान तक मिला, जब विकेटकीपर ने कैच टपका दिया। इसके बाद अभिषेक ने गियर बदला और शुभमन गिल के साथ मिलकर पावरप्ले में 72 रन की धमाकेदार साझेदारी की। यह टूर्नामेंट के पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

अभिषेक की यह पारी न सिर्फ युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही बल्कि इसने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को भी खतरे में डाल दिया है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह पारी भारतीय बल्लेबाजी का नया चेहरा साबित हुई।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>