Thursday, September 11, 2025
Banner Top

आज के डिजिटल दौर में व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। मैसेजिंग के इस सबसे बड़े प्लेटफॉर्म ने अब अपने यूज़र्स के लिए एक और शानदार फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से टूटी-फूटी या गलत अंग्रेजी भी बेहतरीन और प्रोफेशनल बन जाएगी। कंपनी ने यह अपडेट खासकर उन लोगों के लिए जारी किया है, जिन्हें अंग्रेजी लिखने में मुश्किल होती है लेकिन बातचीत ज्यादातर अंग्रेजी में ही करनी पड़ती है।

जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप ने अपने चैट सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड ग्रामर करेक्शन टूल जोड़ा है। यह फीचर यूज़र्स के लिखे गए मैसेज को तुरंत स्कैन करता है और अगर उसमें कोई ग्रामर मिस्टेक या गलत वाक्य संरचना होती है तो उसे ऑटोमैटिक सही कर देता है। इससे न केवल मैसेज प्रोफेशनल दिखेगा, बल्कि सामने वाले पर भी अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा।

व्हाट्सएप के इस नए फीचर को अभी टेस्टिंग के तौर पर कुछ यूज़र्स को उपलब्ध कराया गया है, लेकिन जल्द ही यह सभी के लिए रोलआउट हो जाएगा। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह अपडेट खासतौर पर स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और बिज़नेस कम्युनिकेशन करने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। अब तक बहुत सारे लोग गूगल ट्रांसलेट या थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेते थे, लेकिन अब सीधे व्हाट्सएप पर ही यह सुविधा मिल जाएगी।

यूज़र्स को सिर्फ इतना करना होगा कि सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को एक्टिवेट करना है। इसके बाद जब भी वे अंग्रेजी में मैसेज टाइप करेंगे, तो गलत स्पेलिंग, ग्रामर या वाक्य संरचना अपने आप सही हो जाएगी। कंपनी का मानना है कि यह फीचर लोगों को आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी में बातचीत करने में मदद करेगा।

इस नए अपडेट से यह साफ हो गया है कि व्हाट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म को स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली बनाने में जुटा हुआ है। आने वाले समय में कंपनी और भी AI आधारित टूल्स लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे यूज़र्स का अनुभव और आसान व बेहतर हो सके।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>