Thursday, September 11, 2025
Banner Top

नई दिल्ली। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को पश्चिम बंगाल में रिलीज से रोक दिया गया है। इस रोक के बाद इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा है कि किसी भी फिल्म को बिना ठोस कारण के प्रतिबंधित करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और दर्शकों के अधिकारों का हनन है।

एसोसिएशन का मानना है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है और इसे जनता तक पहुंचाना जरूरी है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि फिल्में समाज का आईना होती हैं और यदि किसी मुद्दे को सिनेमा के जरिए प्रस्तुत किया जाता है तो उसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

इस पूरे विवाद पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, बंगाल सरकार की ओर से फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति जताई गई है और कहा गया है कि इससे राज्य में शांति और सद्भाव बिगड़ सकता है।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गजों ने भी इस रोक पर सवाल उठाए हैं और उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार जल्द हस्तक्षेप कर फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ करेगी।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>