जयपुर: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद राजधानी जयपुर में परिवहन व्यवस्था की पोल खुल गई। रविवार देर रात परीक्षा समाप्त होने के बाद हजारों की संख्या में अभ्यर्थी अपने घरों को लौटने के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन रोडवेज की पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की इतनी भीड़ थी कि हालात संभालना मुश्किल हो गया। कई छात्र-छात्राएं पूरी रात बसों का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें बसें नहीं मिल सकीं। यही नहीं, रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ का आलम देखने को मिला, जहां प्लेटफॉर्म खचाखच भरे हुए थे।
अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रशासन और परिवहन विभाग को पहले से परीक्षा का शेड्यूल पता था, इसके बावजूद अतिरिक्त बसों और ट्रेनों की व्यवस्था नहीं की गई। कई परीक्षार्थी मजबूरन रातभर सड़कों और बस स्टैंड पर भटकते रहे।
अब अभ्यर्थियों और उनके परिजनों ने सरकार से मांग की है कि भविष्य में ऐसी परीक्षाओं के दौरान पर्याप्त परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि अभ्यर्थियों को इस तरह की परेशानियों से न जूझना पड़े।





