बाड़मेर: राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बाड़मेर जिले में तैनात डीएसपी जीवनलाल खत्री पर हेड कॉन्स्टेबल रामूराम को थप्पड़ मारने का आरोप लगा, जिसके बाद पूरे प्रदेश में यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रामूराम ने कहा, “थप्पड़ खाकर थोड़ी ड्यूटी करेंगे।” इस बयान ने पुलिस महकमे और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। दबाव बढ़ने के बाद डीएसपी खत्री को एपीओ कर जयपुर भेज दिया गया है।
इस मामले ने राजनीतिक तूल तब पकड़ा जब सांसद हनुमान बेनीवाल और उम्मेदाराम बेनीवाल ने पुलिसकर्मी के सम्मान की रक्षा की मांग करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि यदि अधिकारी ही अपने अधीनस्थों के साथ दुर्व्यवहार करेंगे तो पुलिस व्यवस्था कैसे मजबूत हो पाएगी।
वहीं, सरकार ने मामले की जांच जोधपुर रेंज के विजिलेंस एएसपी को सौंप दी है। अब सभी की निगाहें इस जांच पर टिकी हैं कि डीएसपी पर आगे क्या कार्रवाई होगी। यह मामला पुलिस विभाग में अनुशासन और आचार संहिता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।





