नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। 1 जनवरी 2026 से देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रति सिलेंडर 111 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित सभी प्रमुख शहरों में देखने को मिल रहा है।
नई दरें लागू होने के बाद महानगरों में रसोई गैस का खर्च बढ़ना तय माना जा रहा है। बढ़ती महंगाई के बीच यह फैसला मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल सकता है। तेल कंपनियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और लॉजिस्टिक लागत में बढ़ोतरी के चलते गैस की कीमतें बढ़ाई गई हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले से ही आवश्यक वस्तुओं के दाम ऊंचे हैं, ऐसे में गैस सिलेंडर महंगा होना घरेलू बजट को और बिगाड़ देगा। कई शहरों में लोग नई कीमतों को लेकर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं।
फिलहाल सरकार की ओर से सब्सिडी या राहत को लेकर कोई नई घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में गैस की कीमतों को लेकर राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया तेज होने की संभावना है।





