नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम को एशिया कप 2025 के फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा। चीन ने दमदार खेल दिखाते हुए भारत को 4-1 से मात दी और खिताब अपने नाम किया। इस हार के साथ ही भारत ने न सिर्फ एशिया कप का खिताब गंवाया बल्कि हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में डायरेक्ट क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका भी हाथ से खो दिया।
फाइनल मुकाबले में चीन ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और पहले हाफ में दो गोल दागकर दबाव बना दिया। भारत ने वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन मजबूत डिफेंस और तेज अटैक के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सका। भारत की ओर से एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर पर आया।
भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर मजबूती से तय किया। हालांकि, सबसे अहम मैच में दबाव झेलने में टीम नाकाम रही। हार के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर और मजबूत वापसी करेगी।
यह हार भारतीय हॉकी के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है, क्योंकि वर्ल्ड कप टिकट अब क्वालिफायर के जरिए पाना होगा।





