एशिया कप टी20 2025 में भारतीय टीम आज (10 सितंबर) से अपने अभियान की शुरुआत मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस साढ़े सात बजे होगा। यह मुकाबला भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 14 सितंबर के हाईवोल्टेज मैच से पहले अभ्यास जैसा साबित हो सकता है।
टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अंतिम एकादश में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से एक को तीसरे स्पिनर के तौर पर चुना जा सकता है, वहीं विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच प्रतिस्पर्धा है। इसके अलावा शिवम दुबे और रिंकू सिंह में से किसे मौका मिलेगा, यह भी देखने वाली बात होगी।
मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारतीय टीम इस बार ऑलराउंडरों के सहारे संतुलन साधने पर ज्यादा जोर दे रही है। रणनीति साफ है कि बल्लेबाजी को आठवें नंबर तक गहराई दी जाए, ताकि टीम किसी भी परिस्थिति में मैच पलट सके।
भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और यूएई के खिलाफ यह मुकाबला उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम कर सकता है।





