प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के उद्घाटन समारोह में जनता और कारोबारियों को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी में हाल ही में की गई कटौती केवल शुरुआत है, आने वाले समय में टैक्स दरों में और कमी देखने को मिलेगी। पीएम मोदी ने बताया कि 2014 से पहले टैक्स स्ट्रक्चर बेहद जटिल था, जिससे न तो व्यापार चलाना आसान था और न ही आम लोगों के लिए खर्च मैनेज करना। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले एक हजार रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स देना पड़ता था, जो जीएसटी लागू होने के बाद काफी घटा है और अब केवल 35 रुपये रह गया है। इसी तरह टूथपेस्ट और शैंपू जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर भी टैक्स काफी कम हुआ है। मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों से किसानों, वाहन खरीदारों और परिवारों को सीधी राहत मिली है। किसानों के लिए ट्रैक्टर और वाहनों पर टैक्स में बड़ी बचत हुई है, जबकि आम लोगों के लिए स्कूटर और मोटरसाइकिल पहले से सस्ते हो गए हैं। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में टैक्स की लूट होती थी, लेकिन उनकी सरकार ने टैक्स बोझ कम करके जनता की जेब में बचत बढ़ाई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीएसटी सुधारों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।





