बिग बॉस 19 के घर में हमेशा की तरह इस बार भी नॉर्थ और साउथ की झलक देखने को मिली है। लेटेस्ट एपिसोड में कुनिका सदानंद ने
अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कुल आठ रिलेशनशिप्स निभाए हैं जिसमें दो लिव-इन, दो शादी और चार अन्य रिलेशनशिप्स शामिल हैं। कुनिका ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि उन्होंने जीवन में बहुत शराब पी है। उन्होंने यह भी माना कि यह उनके जीवन का हिस्सा रहा और इससे उनके कुछ फैसलों और रिश्तों पर असर पड़ा। उनके खुलासों के बाद घर के अन्य सदस्य चौंक गए और उनकी प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। खासकर घर के युवा सदस्य उनके अनुभवों को सुनकर हैरान और प्रेरित दोनों महसूस कर रहे थे। इस खुलासे ने बिग बॉस 19 के घर में नए ट्विस्ट और ड्रामे को जन्म दिया है। घर के सदस्यों के बीच कुनिका के इन अनुभवों पर चर्चा और बहस होती रही, जिससे दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर भी कुनिका की बातें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनके जीवन के इन पहलुओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं।





