एशिया कप 2025 का फाइनल क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, जब पहली बार भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। 1984 से अब तक 16 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है, लेकिन कभी भी दोनों टीमों का फाइनल में आमना-सामना नहीं हुआ। अब 28 सितंबर को यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान दो बार फाइनल में भिड़ चुके हैं। 2007 के टी20 विश्व कप में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब जीता था। गौतम गंभीर और जोगिंदर शर्मा का प्रदर्शन उस जीत की पहचान बन गया। वहीं 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर करारी हार दी थी। फखर जमां के शतक ने उस मुकाबले को एकतरफा बना दिया था। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान अब तक 12 बार किसी न किसी फाइनल में भिड़े हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 8 और भारत ने 4 बार जीत दर्ज की है। यही कारण है कि आंकड़ों के लिहाज से पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर होंगी कि एशिया कप का यह ऐतिहासिक फाइनल किसके नाम होता है और कौन सी टीम अपने चिरप्रतिद्वंद्वी को मात देती है।





