नई दिल्ली भारत की प्रतिभाशाली फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतिष्ठित वेनिस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director) का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा है।
अनुपर्णा रॉय की फिल्म ने अपनी दमदार कहानी, संवेदनशील निर्देशन और अनूठी प्रस्तुति के जरिए जूरी और दर्शकों का दिल जीत लिया। समीक्षकों ने उनकी फिल्म को “गहराई से जुड़ी और भावनात्मक यात्रा” बताया है।
गौरतलब है कि वेनिस फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है। इस मंच पर पुरस्कार जीतना किसी भी फिल्मकार के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। अनुपर्णा रॉय की यह सफलता न केवल उनके करियर के लिए मील का पत्थर है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोलती है।
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने भी अनुपर्णा रॉय को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी सफलता का जश्न मना रहे हैं और इसे “भारत की जीत” बता रहे हैं।