नई दिल्ली में खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विमान सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, अमित शाह जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन राजधानी में अचानक मौसम खराब हो गया। तेज़ बारिश और धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिसके चलते दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने सुरक्षा को देखते हुए विमान को जयपुर मोड़ दिया।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह का विमान रात लगभग 8:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। यहां उनकी सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम पहले से ही कर दिए गए थे। स्थानीय पुलिस और CISF की टीम एयरपोर्ट पर मौजूद रही और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया।
दिल्ली में इस समय लगातार बारिश और बादलों के कारण उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ पर असर पड़ रहा है। कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश, गरज-चमक और धुंध बने रहने का अनुमान जताया है।
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह का विमान मौसम साफ़ होते ही दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। अगर देर तक मौसम सामान्य नहीं होता है, तो गृह मंत्री का काफ़िला सीधे जयपुर से दिल्ली के लिए सड़क मार्ग से भी रवाना हो सकता है। हालांकि फिलहाल सभी अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौट रहे थे। उन्होंने वहां कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और सुरक्षा बैठकों में हिस्सा लिया। गृह मंत्रालय की ओर से अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि गृह मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।