भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए पाकिस्तान से आए एक घुसपैठिये को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने का फायदा उठाकर वह सीमा पार कर भारत की ओर घुसने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने संदिग्ध गतिविधि को समय रहते भांप लिया और इलाके की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
घटना देर रात की बताई जा रही है, जब सीमा क्षेत्र में दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान जवानों को बॉर्डर के पास हलचल दिखाई दी। तुरंत अलर्ट जारी किया गया और अतिरिक्त बलों को मौके पर बुलाया गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद घुसपैठिये को बिना किसी नुकसान के पकड़ लिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके मकसद और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह जासूसी, तस्करी या किसी अन्य गतिविधि के इरादे से सीमा पार कर रहा था।
घटना के बाद पूरे सीमा क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के मौसम में घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में जवान पूरी तरह सतर्क हैं। यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा बलों की मुस्तैदी का एक और उदाहरण मानी जा रही है।





