घने कोहरे के चलते राजस्थान में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम में अचानक आई गिरावट और कम विजिबिलिटी के कारण
प्रदेश से गुजरने वाली 8 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी सुबह और देर रात के समय उठानी पड़ रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों की रफ्तार कम की गई है, जिससे लेटलतीफी बढ़ी है।
इस सूची में रांची–अजमेर स्पेशल ट्रेन सबसे अधिक प्रभावित रही, जो कई घंटों की देरी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। इसके अलावा दिल्ली–जयपुर, अजमेर–चंडीगढ़, जोधपुर–हावड़ा, बीकानेर–कोलकाता, जयपुर–मुंबई, उदयपुर–दिल्ली और कोटा–पटना रूट की ट्रेनें भी कोहरे की चपेट में आई हैं। कई स्टेशनों पर यात्रियों को ठंड में लंबा इंतजार करना पड़ा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन का लाइव स्टेटस जरूर जांच लें। साथ ही स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को लगातार जानकारी दी जा रही है। कोहरे के कारण सिग्नल विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन संचालन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में यात्रियों को समय प्रबंधन और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।





