साल 2025 बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार साबित हुआ और अब इंडस्ट्री की नजरें 2026 पर टिकी हैं। नए साल में रिलीज होने
वाली बड़ी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 में रिलीज के लिए तैयार पांच बड़ी फिल्मों पर करीब 5250 करोड़ रुपये का दांव लगाया गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्में न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेंगी, बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई भी देंगी।
इन अपकमिंग फिल्मों में देश के बड़े सुपरस्टार्स नजर आएंगे और इनका स्केल किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट से कम नहीं है। भव्य सेट, इंटरनेशनल लोकेशन, हाई-एंड वीएफएक्स और दमदार कहानी इन फिल्मों की खासियत बताई जा रही है। कुछ फिल्में एक्शन और एडवेंचर से भरपूर होंगी, तो कुछ पौराणिक और देशभक्ति विषयों पर आधारित रहेंगी।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर ये फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं, तो 2026 बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस ईयर बन सकता है। थिएटर मालिकों से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स तक, हर कोई इन मेगा बजट फिल्मों पर नजर बनाए बैठा है। नए साल में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड टूटने के पूरे आसार हैं।





