विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में पहली ही गेंद
पर आउट हो गए। हाल ही में 155 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर शानदार फॉर्म का संकेत देने वाले रोहित से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इस मैच में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। उत्तराखंड के गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने पारी की पहली गेंद पर ही रोहित को आउट कर सभी को चौंका दिया।
रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में मायूसी छा गई। कई फैंस तो निराश होकर मैच के शुरुआती ओवरों में ही स्टेडियम से लौटते नजर आए। मुंबई के लिए यह झटका इसलिए भी बड़ा माना जा रहा है क्योंकि रोहित की मौजूदगी से टीम का मनोबल काफी मजबूत रहता है। कप्तान का गोल्डन डक पर आउट होना टीम की रणनीति पर भी असर डालता दिखा।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर भी रोहित शर्मा का यह आउट होना चर्चा का विषय बन गया। कुछ फैंस ने इसे क्रिकेट की अनिश्चितता बताया, तो कुछ ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। हालांकि एक खराब पारी के बावजूद रोहित शर्मा की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। अब सभी की नजरें उनके अगले मुकाबले पर टिकी हैं, जहां वह जोरदार वापसी करने की कोशिश करेंगे।





