Thursday, January 15, 2026
Banner Top

11वीं कक्षा के एक छात्र के साथ स्कूल में हुई बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल और पांच शिक्षकों ने मिलकर छात्र की बेरहमी से पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

पीड़ित छात्र के पिता ने रोते हुए बताया कि पिटाई इतनी ज्यादा थी कि उनका बेटा रातभर खून की उल्टियां करता रहा। पिता का कहना है कि “इतना तो किसी जानवर को भी नहीं मारा जाता।” परिजनों के अनुसार, छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद शिक्षकों ने छात्र को कमरे में बंद कर पीटना शुरू कर दिया। घटना के बाद छात्र मानसिक रूप से भी सहमा हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है।

मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग और पुलिस हरकत में आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, स्कूल प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस बयान नहीं आया है। यह घटना स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा कर रही है।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>