Thursday, January 15, 2026
Banner Top

राजस्थान की सियासत में एक बार फिर बयानबाज़ी ने हलचल मचा दी है। राज्यसभा सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता किरोड़ी बाबा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा—“पर्ची आ गई है, अब बैठना पड़ेगा।” उनके इस बयान को राजनीतिक हलकों में कई मायनों में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह टिप्पणी मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और सत्ता के कामकाज पर तंज के तौर पर की गई है।

इसी कार्यक्रम में किरोड़ी बाबा ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास की भी तारीफ करते हुए उन्हें “सबसे बड़ा नेता” बताया। उनके इस बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया है, क्योंकि खाचरियावास अपने बेबाक बयानों और सरकार पर हमलावर रुख के लिए जाने जाते हैं।

वहीं, सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर भी किरोड़ी बाबा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने ओवरलोड बस के पीछे लिखे स्लोगन “तेरी मेहरबानी” का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिस्टम पर सीधा व्यंग्य है। बाबा ने आरोप लगाया कि ओवरलोडिंग खुलेआम हो रही है और जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक नियमों का सख्ती से पालन नहीं होगा, तब तक आम जनता की जान खतरे में बनी रहेगी। किरोड़ी बाबा के इन बयानों ने राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>