एसएस राजामौली और प्रभास की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी बाहुबली एक बार फिर दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आ रही है। सिनेमाघरों में री-
रिलीज के बाद अब ‘बाहुबली द एपिक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) को मिलाकर तैयार की गई है, जिसे अक्टूबर 2025 में थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, सिनेमाघरों में रिलीज के 55 दिन बाद यह फिल्म अब Netflix पर स्ट्रीम होगी। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऐप पर इसकी लिस्टिंग सामने आ चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि 25 दिसंबर 2026 को क्रिसमस के मौके पर फैंस इस मेगा फिल्म का घर बैठे आनंद ले सकेंगे।
करीब 3 घंटे 43 मिनट लंबी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन जैसे कलाकार नजर आते हैं। कहानी महिष्मती के सिंहासन, धोखे और बदले के इर्द-गिर्द घूमती है। री-रिलीज के दौरान फिल्म ने दुनियाभर में करीब ₹51.72 करोड़ की कमाई की थी। ओटीटी रिलीज के साथ एक बार फिर ‘बाहुबली’ का जादू दर्शकों पर छाने को तैयार है।





