Thursday, January 15, 2026
Banner Top

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो बड़ी फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने कमाई के मामले में साफ बढ़त बना ली है। रिलीज के 17वें दिन भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और इसने भारत में 555 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। ठंडे मौसम और नई रिलीज के बावजूद दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों तक पहुंच रही है, जिससे साफ है कि फिल्म को जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है। बड़े बजट और दमदार स्टारकास्ट के चलते ‘धुरंधर’ लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है और जल्द ही इसके 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं दूसरी ओर जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित ‘अवतार 3’ भारत में उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। छह भाषाओं में रिलीज होने के बावजूद फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘अवतार 3’ ने शानदार प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह ‘धुरंधर’ से आगे चल रही है, लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका असर सीमित दिख रहा है। सिनेमाघरों में जहां ‘धुरंधर’ के शोज हाउसफुल जा रहे हैं, वहीं ‘अवतार 3’ के कई शोज में खाली सीटें नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर फिलहाल भारतीय दर्शकों का झुकाव पूरी तरह ‘धुरंधर’ की ओर दिखाई दे रहा है।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>