कपिल शर्मा की नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गई है, लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ फिल्म की कहानी की नहीं बल्कि स्टारकास्ट की भारी फीस को लेकर भी तेज है। कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा को इस सीक्वल के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है। टीवी और मनोरंजन जगत में उनकी लोकप्रियता ने उनकी मार्केट वैल्यू को काफी बढ़ा दिया है।
फिल्म में इस बार नई स्टारकास्ट भी शामिल है। त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी को उनकी लोकप्रियता और महत्वपूर्ण भूमिकाओं को देखते हुए 40 से 60 लाख रुपये की फीस मिली है। दोनों अभिनेत्रियां वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी हैं, जिससे उनका पैकेज मजबूत हुआ है। आयशा खान को इस फिल्म के लिए 15 से 30 लाख रुपये की राशि दी गई है। हालांकि उनकी फीस बाकी अभिनेत्रियों से कम है, लेकिन उनकी भूमिका प्रभावशाली मानी जा रही है। वरीना हुसैन को 20 से 35 लाख रुपये और फुकरे फेम मनजोत सिंह को 50 से 70 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
स्टारकास्ट की कुल फीस को देखते हुए फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है और यही वजह है कि यह फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा का केंद्र बनी हुई है।





