देशभर में चल रहे वोटर वेरिफिकेशन अभियान के बीच आज SIR यानी स्पेशल समरी रिवीजन की आखिरी तारीख है। हालांकि कई राज्यों में लगातार आ रही शिकायतों और बड़ी संख्या में पेंडिंग आवेदनों को देखते हुए चुनाव आयोग समयसीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ाई जा सकती है। जहां एक ओर कई जिलों में फील्ड टीमों को वेरिफिकेशन पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं, वहीं ऑनलाइन आवेदन भी तेजी से बढ़े हैं, जिससे प्रक्रिया तय समय में पूरी करना मुश्किल हो रहा है। चुनाव आयोग आज इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण बैठक करेगा और राज्यों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। SIR के तहत नए वोटर्स को जोड़ने, डुप्लीकेट नाम हटाने, पता बदलने और अन्य सुधारों की प्रक्रिया चल रही है। आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि मतदाता सूची पूरी तरह अपडेट हो और कोई पात्र नागरिक इससे वंचित न रह जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि जिन राज्यों में कार्य प्रगति धीमी है और शिकायतें अधिक हैं, वहां समयसीमा कुछ दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है। आधिकारिक घोषणा चुनाव आयोग की बैठक के बाद जल्द जारी की जाएगी।





