राजस्थान के एक छोटे से गांव से ऐसी परेशान करने वाली खबर सामने आई है, जिसने ग्रामीण विकास की असल तस्वीर पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में रहने वाले एक बैंक मैनेजर के बेटे की शादी इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि गांव तक आने-जाने का रास्ता इतना खराब है कि लोग रिश्तेदारी तक करने से डरने लगे हैं। बताया जा रहा है कि गांव में मुख्य सड़क तक ठीक से पहुंचने का रास्ता नहीं है और बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं।
परिवार का कहना है कि बारिश में रास्ता दलदल में बदल जाता है। अगर किसी की मौत तक हो जाए तो लोग शोकसभा में पहुंचना भी मुश्किल समझते हैं क्योंकि रास्ता इतना खराब है कि गाड़ियां फंस जाती हैं और पैदल चलना भी जोखिम भरा हो जाता है। बैंक मैनेजर बेटे की नौकरी अच्छी है, परिवार भी सम्मानित है, लेकिन गांव के हालात देखकर कई लोग शादी के रिश्ते से पीछे हट जाते हैं।
ग्रामवासियों के अनुसार कई बार प्रशासन को शिकायत दी गई, धरना और ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन आज तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गांव वालों का कहना है कि विकास के दावे चाहे जितने हों, लेकिन वास्तविकता यही है कि एक पक्की सड़क के अभाव में जिंदगी आज भी मुश्किलों में फंसी हुई है।





