राजसमंद जिले के प्रसिद्ध सांवलियाजी मंदिर में इस बार एक अनोखी भेंट चढ़ाई गई, जिसने भक्तों और श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जानकारी के अनुसार एक निर्दलीय विधायक की जीत की मन्नत पूरी होने पर उनके समर्थकों ने मंदिर में आधा किलो चांदी का प्रेशर कुकर चढ़ाया। यह चांदी का कुकर विशेष रूप से बनवाया गया था, जिसकी कीमत भी काफी अधिक बताई जा रही है।
विधायक के समर्थकों ने बताया कि चुनाव से पहले उन्होंने सांवलियाजी से जीत की मन्नत मांगी थी और संकल्प लिया था कि विजय मिलने पर वे विशेष भेंट अर्पित करेंगे। जैसे ही परिणाम घोषित हुए और निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई, समर्थकों ने दंडवत यात्रा करके मंदिर पहुंचने का फैसला किया। कई किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वे दंडवत यज्ञ की तरह लेट-लेटकर आगे बढ़ते हुए आखिरकार मंदिर पहुंचे।
मंदिर परिसर में जैसे ही चांदी का कुकर चढ़ाया गया, वहां मौजूद श्रद्धालुओं में इसे लेकर उत्सुकता और चर्चा बढ़ गई। कई लोगों ने इसे आस्था का अनोखा रूप बताया, वहीं कुछ भक्तों ने इसे भक्ति की गहरी भावना से जुड़ा कदम करार दिया। मंदिर प्रशासन ने भी भेंट को विधि-विधान के साथ स्वीकार किया। इस अनूठी भेंट के बाद सांवलियाजी मंदिर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है।





