कटक में होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है। बारबाटी स्टेडियम में आज दोनों टीमों का प्रैक्टिस सत्र निर्धारित है, जिसकी वजह से आसपास भारी भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने कई महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक और 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे से भीड़ कम होने तक यह ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। पुलिस ने मातामठ, हावड़ा मोटर चौक, मणिसाहू चौक, बीजू पटनायक चौक और चंडी चौक से आने वाले सभी पास रहित वाहनों को नीचे बाली यात्रा मैदान में पार्क करने के निर्देश दिए हैं। पास धारी वाहन ही बस डिपो और ओडिशा क्रिकेट अकादमी की ओर जा सकेंगे। आनंद भवन चौक, किल्फोर्ट और अन्य कई मार्गों पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक रोक रहेगी। 8 तारीख को अभ्यास मैच के दौरान चहाटा चौक और शिखरपुर चौक से भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस ने साफ किया है कि ये पाबंदियां एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहनों पर लागू नहीं होंगी। आम लोगों से अपील की गई है कि वे प्रतिबंधित रास्तों से बचें और वैकल्पिक रूट का उपयोग करें।





