पूर्व मंत्री महेश जोशी ने जयपुर में ईडी और कोर्ट के समक्ष अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है। जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले से जुड़े मामले में उन्हें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। कोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करवाना था, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने आधिकारिक रूप से सरेंडर किया। सरेंडर के बाद महेश जोशी ने कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं और हर पेशी पर कोर्ट में स्वयं मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जांच में पूरा सहयोग देंगे और किसी भी प्रकार की गलतफहमी दूर करने के लिए वे हमेशा न्यायालय के सामने उपस्थित रहेंगे।
जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीतिक प्रेरित हैं और वे न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखते हैं। जल जीवन मिशन घोटाले में हुई पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को वह सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाते रहे हैं और आगे भी पूरी तरह से सहयोग करेंगे। मामले में अगली सुनवाई निर्धारित तारीख पर होगी, जिसमें उनके उपस्थित रहने पर जोर दिया गया है। ईडी द्वारा पूछताछ के लिए भी आगे की प्रक्रियाएं तय की जा रही हैं। जोशी के इस कदम को कानूनी मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





