Thursday, January 15, 2026
Banner Top

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए रचिन रविंद्र ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में सिर्फ 231 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 167 पर रोककर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज पर पूरी तरह दबदबा बना लिया। तीसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 417 रन पहुंच चुका था और टीम 481 रनों की विशाल बढ़त ले चुकी थी।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और रचिन रविंद्र दोनों ने शतक जड़े। लाथम ने 250 गेंदों में 145 रन बनाए और 12 चौके लगाए। वहीं रचिन रविंद्र तूफानी अंदाज में खेले और सिर्फ 108 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 185 गेंदों का सामना करते हुए 176 रन बनाए, जिसमें 27 चौके और एक छक्का शामिल था। भारतीय मूल के रचिन ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा है। इससे पहले वह जिम्बाब्वे के खिलाफ 165* रन बना चुके हैं।

लाथम और रचिन के बीच तीसरे विकेट के लिए 279 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, जो न्यूजीलैंड की नौवीं सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी है। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच और ओजय शील्ड्स ने दो-दो विकेट लिए।

0 Comments

Leave a Comment

Archives

<div id="slider-posts-1" class="widget fnwp-widget flownews_widget fnwp_slider_posts"> <h3 class="widget-title"><span class="fnwp-title-widget">Popular Posts</span></h3> </div>