सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने महज 61 गेंदों में नाबाद 108 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। ईडन गार्डन्स की पिच पर खेली गई इस शानदार पारी में उन्होंने सात चौके और सात छक्के लगाए, जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे। वैभव की बल्लेबाजी ने ऐसा दबदबा बनाया कि टीम के बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने अकेले दम पर टीम को सम्मानजनक 176 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता, तकनीक और मैच की स्थिति को समझने की क्षमता साफ दिखाई दी। आखिरी ओवर तक क्रीज पर टिके रहने की उनकी क्षमता ने उनके बल्लेबाजी स्वभाव को और मजबूती से साबित किया। हालांकि महाराष्ट्र ने पृथ्वी शॉ की तेजतर्रार पारी की बदौलत मैच जीत लिया, लेकिन वैभव की पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कुछ दिन पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में 42 गेंदों पर 144 रन बनाकर भी उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। लगातार ऐसे प्रदर्शन यह संकेत देते हैं कि भारतीय क्रिकेट को भविष्य में एक बड़ा सितारा मिलने वाला है।





