राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। जयपुर में एयरपोर्ट रोड पर चाय की थड़ी पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान दौसा जिले की एक महिला ने उनसे गोशाला की जमीन पर हो रहे कथित अवैध कब्जे की शिकायत की। महिला की बात सुनने के बाद मंत्री ने आश्वासन तो दिया, लेकिन जब महिला ने अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न करने की बात कही तो उन्होंने तुरंत उसकी हथेली पर पेन से लिख दिया—“कोई भी गोशाला के कार्य को नहीं रोकेगा”—और नीचे अपने हस्ताक्षर भी किए। मंत्री का यह अनोखा तरीका देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए, साथ ही यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गई।
जनसुनवाई के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने मुद्दों के साथ पहुंचे थे। बिजली, पेयजल और स्थानीय समस्याओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं, जिन्हें किरोड़ी लाल मीणा ने गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है और गोशाला से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके इस जमीन से जुड़े निर्देश और जनता के प्रति तत्परता ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।





