भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित मैदान पर वापसी करेंगे, और इसी सीरीज में उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने का शानदार मौका होगा। वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि से केवल 98 रन दूर हैं। भारत के लिए अब तक यह माइलस्टोन सिर्फ तीन महान बल्लेबाज—सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़—ही हासिल कर पाए हैं। अब रोहित शर्मा भी इस एलीट क्लब में शामिल होने की दहलीज पर खड़े हैं।
रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उनके नाम 19,902 रन दर्ज हैं। टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने सिडनी में नाबाद 121 रनों की पारी खेली थी। यह सीरीज न केवल रोहित की बैटिंग रिद्म के लिए अहम होगी, बल्कि उनके करियर के इस ऐतिहासिक पड़ाव को भी तय करेगी। इसके साथ ही विराट कोहली भी इस सीरीज में वापसी करेंगे, जिससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी और मज़बूत नजर आएगी।





