राजस्थान पुलिस महकमे में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया, जहां गृह विभाग ने 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर नई नियुक्तियों का आदेश जारी किया। इस व्यापक बदलाव में कई जिलों और रेंजों के एएसपी को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। आदेश के अनुसार विनोद कुमार सीपा को दौसा का एएसपी, चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को बीकानेर शहर, शोराज मल मीणा को झालावाड़ स्थित महिला अपराध अनुसंधान सेल और राजेश कुमार शर्मा को जयपुर पुलिस आयुक्तालय के पूर्व महिला अपराध अनुसंधान सेल में पदस्थापित किया गया है। शाहपुरा, लीव रिजर्व बीकानेर, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर, जोधपुर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, केकड़ी, खैरथल-तिजारा, अपराध एवं सतर्कता जोधपुर रेंज सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर भी नए अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं। इस फेरबदल के तहत यातायात, प्रोटोकॉल, डिस्कॉम, परामर्श केंद्र, आरएसी, एटीएस, अनुसंधान सेल और प्रशिक्षण अकादमियों सहित कई इकाइयों में व्यस्थित रूप से अधिकारियों को तैनात किया गया है। वहीं गृह विभाग ने 15 नवंबर को जारी कुछ पुराने ट्रांसफर आदेशों को निरस्त भी कर दिया है, जिनमें संदीप सारस्वत, कीर्ति सिंह, किशोर सिंह, विजय कुमार सांखला और डॉ. लालचंद कायल के आदेश शामिल हैं। इन व्यापक बदलावों के बाद पुलिस प्रशासन में नई संरचना को लेकर उम्मीद है कि law and order व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।





