जयपुर के अजमेर रोड पर बना क्लोवर लीफ जंक्शन सोमवार से ट्रैफिक के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा, जिसके बाद शहर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात काफी सुगम होने की उम्मीद है। इस क्लोवर लीफ की शुरुआत के साथ रिंगरोड अब सीधे तीन महत्वपूर्ण हाईवे से जुड़ जाएगा, जिससे भारी वाहनों और लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी। अजमेर रोड के इस महत्वपूर्ण इंटरचेंज का काम लंबे समय से चल रहा था और इसकी वजह से ट्रैफिक को कई बार डायवर्ट करना पड़ा, लेकिन अब इसे चालू करने के बाद आम लोगों को तेज और सुरक्षित यात्रा का नया विकल्प मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार क्लोवर लीफ के शुरू होने से जयपुर-दिल्ली, जयपुर-आगरा और जयपुर-अजमेर हाईवे रिंगरोड के माध्यम से बिना किसी बाधा के कनेक्ट होंगे। इससे शहर के भीतर भारी वाहनों की एंट्री कम होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या में भी कमी आएगी। स्थानीय निवासियों और प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों ने इस परियोजना के शुरू होने को राहत भरा कदम बताया है, क्योंकि इससे समय की बचत के साथ सफर भी आसान होगा। सोमवार से क्लोवर लीफ खुलने के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिस नई व्यवस्था लागू करेगी और वाहनों की आवाजाही पर निगरानी रखेगी ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो।





